Women's U19 T20 World Cup: श्रीलंका को करारी मात देकर फिर जीत की राह पर लौटी भारतीय टीम
शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को श्रीलंका को करारी मात देकर वापस जीत की राह पर लौट आई है। ऐसा रहा मैच का हाल।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम(साभार BCCI/ICC)
पोटचेफस्ट्रूम: भारत ने रविवार को श्रीलंका पर सात विकेट की शानदार जीत से महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में ग्रुप एक सुपर सिक्स चरण में अपना अभियान फिर पटरी पर ला दिया। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट की हार के बाद टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में श्रीलंका को महज 59 रन पर समेट दिया। सोलह साल की लेग स्पिनर पर्शवी चोपड़ा भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहीं जिन्होंने चार विकेट झटके। बायें हाथ के स्पिनर मन्नत कश्यप ने दो विकेट हासिल किये जिससे इन दोनों ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजी क्रम को चरमरा दिया।
भारत ने फिर यह लक्ष्य 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया, हालांकि इस दौरान टीम ने शेफाली वर्मा, विकेटकीपर ऋचा घोष और श्वेता सहरावत के विकेट गंवा दिये। सौम्या तिवारी (नाबाद 28 रन) महज 15 गेंद में पांच चौके जड़ दिये।
भारत ने 59 रन पर श्रीलंका को समेटाइससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज टिटास संधू ने पहली तीन गेंद में नेथमी सेनारत्ना को आउट कर दिया। फिर स्पिनरों ने जल्द ही जिम्मेदारी संभाली और कुछ ही देर में श्रीलंका की टीम संकट में घिर गयी। केवल कप्तान विशमी गुणरत्ने (25) और उम्या रथनायाके (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। कसी गेंदबाजी कर रही भारतीय गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को स्ट्रोक्स खेलने का जरा भी मौका नहीं दिया और उन्होंने अतिरिक्त रन के रूप में केवल एक रन दिया। सलामी बल्लेबाज और भारतीय सीनियर टीम की सदस्य शेफाली महज 15 रन ही बना सकीं और ऑफ स्पिनर देवमी विहांगा का शिकार हुई जिन्होंने भारत के तीन विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फिर मचा भूचाल, हेड कोच ने अचानक छोड़ दिया साथ
SA vs PAK 2nd T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन की एंट्री
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited