Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? RCB Vs PBKS, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के छठे मैच में बेंगलुरु बनी विजेता, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Who Won Yesterday IPL Match, RCB vs PBKS कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चेलेंजर्स बैंगलुरु ने 4 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज कर ली है।
आरसीबी VS पंजाब किंग्स (फोटो- IPL)
Who Won Yesterday
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीता टॉस
मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पंजाब किंग्स की धीमी शुरुआत
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने काफी धीमी शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में केवल 40 रन बनाए। टीम ने इस दौरान जॉनी बेयरस्टो का विकेट भी गंवा दिया।
बेयरस्टो नहीं कर सके कमाल
पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लगातार दूसरे मैच में कमाल नहीं कर सके। वे केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए।
अर्धशतक से चूके शिखर धवन
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक छोर से पारी को संभाले रखा। धवन ने 37 गेंदों पर 45 रन बनाए हालांकि वे अर्धशतक से चूक गए। उन्हें ग्लेन मेक्सवेल ने अपना शिकार बना लिया। धवन ने इस दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा।
शशांक सिंह का आखिरी ओवर में कमाल
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में अल्जारी जोसेफ के खिलाफ चौको-छक्कों की बरसात की और 20 रन बना दिए। जिसके चलते पंजाब किंग्स का स्कोर 176 तक पहुंच सका।
आरसीबी ने पॉवरप्ले में बनाए 50 रन
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने शुरुआत शानदार तरीके से की। टीम ने 6 ओवर में 50 रन बनाए। हालांकि इस दौरान उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कैमरन ग्रीन का विकेट भी गंवा दिया।
हरप्रीत ब्रार की शानदार गेंदबाजी
पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत ब्रार ने शानदर गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और रजत पाटीदार और ग्लेन मेक्सवेल का विकेट भी झटका।
कोहली की अर्धशतकीय पारी
चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 49 गेंदों पर 77 रन बनाए। ये उनका आईपीएल करियर का 51वां शतक था और इसी के साथ वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बन गए।
कार्तिक-लोमरोर ने पलटी बाजी
विराट कोहली और अनुज रावत के विकेट के बाद एक समय लग रहा था कि आरसीबी हार जाएगी। लेकिन दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट प्लेयर बन कर आए महिपाल लोमरोर ने बाजी पटल दी। कार्तिक ने 10 गेंदों पर ही 28 रन बना दिए। वहीं महिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ द मैच: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited