Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
Under-19 Womens Asia Cup, Team India Squad: अंडर-19 पुरुष एशिया कप के बाद अब महिला एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई ने गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम की कमान निकी प्रसाद के मिली है, जबकि टीम में एक वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है।
बीसीसीआई और एसीसी लोगो। (फोटो- BCCI/AsianCricketCouncil X)
Under-19 Womens Asia Cup, Team India Squad: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में पहली बार आयोजित होने वाले अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कमान निकी प्रसाद के कंधों पर होगी जबकि सानिका चलके को उप-कप्तान बनाया गया है। भारत अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 15 दिसंबर को करेगा।
भारतीय महिला अंडर-19 दल में शबनम शकील को भी शामिल किया गया है, जो 2023 में हुए अंडर-19 विश्व कप विजेता दल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शबनम के साथ-साथ सोनम यादव और जी त्रिशा भी भारतीय विश्व विजेता दल की सदस्य थीं।
इस प्रतियोगिता में मेज़बान मलेशिया सहित कुल छह टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय अंडर-19 महिला टीम ग्रुप ए में है जहां उनके साथ पाकिस्तान अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 महिला टीम शामिल हैं जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश अंडर-19, श्रीलंका अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 की महिला टीम शामिल हैं। प्रतियोगिता के सभी मुक़ाबले कुआलालंपुर के बायुमस क्रिकेट ओवल मैदान पर खेले जाएंगे।
छह टीमों में से चार टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और उनके अंक और नेट रनरेट अगले दौर में भी कैरी फ़ॉर्वर्ड होंगे। जिसके आधार पर सुपर-4 की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 22 दिसंबर को ख़िताबी भिड़ंत होगी। सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेले जाएंगे।
ऐसी है भारतीय टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, शबनम शकील, नंदना एस।
स्टैंड बाय: हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे।
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: प्रप्ति रावल।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited