सिकंदर रजा ने पहले टी20 में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को पटखनी देने की बाद ली चुटकी

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टीम इंडिया की चुटकी ली है।

भारत बनाम जिंबाब्वे (साभार Zimbabwe Cricket)

एक सप्ताह पहले टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। सिकंदर रजा की सेना ने युवाओं से सजी विश्व चैंपियन टीम को अपने घर पर धूल चटा दी। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन का स्कोर खड़ा किया और इसके बाद टीम इंडिया को 19.5 ओवर में 102 रन पर ढेर कर दिया। सिकंदर रजा को उनकी शानदार कप्तानी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए जिसमें शुभमन गिल का विकेट भी शामिल था।

आगे के मैचों में वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेलेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम

जिंबाब्वे की जीत के बाद कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, मुझे खुशी महसूस हो रही है। हम सीरीज में एक मैच को एक बार में लेंगे। हम इस जीत का जश्न जरूर मनाएंगे लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा, वर्ल्ड चैंपियन टीम वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेलेगी ऐसे में हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैच दर मैच अपने खेल के स्तर में बेहतरी हो।

दोनों टीमों के गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी

पिच के बारे में जिंबाब्वे के कप्तान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि ये विकेट 116 रन वाला था ना ही 103 रन पर ऑलआउट होने वाला। इसका श्रेय दोनों टीमों के गेंदबाजों को जाता है क्योंकि ठंड की वजह से पिच पर गेंद रुक रही थी। इस पिच पर धीमी गेंद डालने की जरूरत थी।

End Of Feed