वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स: युवराज, रैना, आफरीदी और गेल जैसे सितारे आमने-सामने, देखिए सभी टीमें और कार्यक्रम

World Championship Of Legends: दुनिया भर के तमाम पूर्व दिग्गज सितारे जिनको देखकर एक पीढ़ी बड़ी हुई है, वे दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरने जा रहे हैं। बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑल लीजेंड्स का आगाज होने जा रहा है। यहां आपको बताएंगे कि कौन-कौन से पूर्व स्टार्स खेलने वाले हैं, कितनी हैं टीमें और कैसा है कार्यक्रम।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (Instagram/WCL)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स
  • युवराज, रैना, अफरीदी, कैलिस, गेल जैसे कई दिग्गज तैयार
  • 6 देशों की टीमें होंगी मैदान पर, पूर्व दिग्गज टकराएंगे

World Championship Of Legends: युवराज सिंह, सुरेश रैना, शाहिद आफरीदी, केविन पीटरसन, यूनिस खान, क्रिस गेल सहित क्रिकेट के बड़े सितारे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले संस्करण में एक बार फिर मैदान में दिखाई देंगे। टूर्नामेंट 3 से 13 जुलाई तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में एजबस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा।इसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड वे छह टीमें हैं जो इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक बार खेलेगी, और शीर्ष चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जिसके बाद फाइनल होगा। भारत का पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ होगा, जो टूर्नामेंट का शुरुआती मैच भी है, जबकि भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 6 जुलाई को होना है।

पूरी टीमें और कार्यक्रम इस प्रकार हैं

भारतीय टीम: युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, अनुरीत सिंह, पवन नेगी

End Of Feed