World Cup 2023, AFG vs BAN Pitch Report, Weather: अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
World Cup 2023 Match 3, AFG vs BAN Pitch Report HPCA Stadium and Dharamsala weather forecast Today: आज (7 September 2023) विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आयोजित होगा। आइए जानते हैं कि इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और धर्मशाला का मौसम।
अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच पिच रिपोर्ट
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023- तीसरा मुकाबला
- अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच
- धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में मुकाबला
World Cup 2023, AFG (Afghanistan) vs BAN (Bangladesh) ODI Pitch Report HPCA Stadium, Dharamsala Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा। ये इस संस्करण का तीसरा मुकाबला होगा जो धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम का पहला विश्व कप मुकाबला भी होगा। अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशमातुल्लाह शाहिदी करेंगे जो पहली बार विश्व कप में कप्तानी करेंगे।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 15 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में बांग्लादेश ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि अफगानिस्तान ने भी कड़ी टक्कर दी है औऱ 6 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट भारत में हो रहा है इसलिए न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर 5 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें अफगानिस्तान ने 1 और बांग्लादेश ने 4 मैच जीते हैं। आइए अब जानते हैं कि आज विश्व कप 2023 के मुकाबले में क्या कहती है पिच रिपोर्ट और धर्मशाला के मौसम का हाल।
अफगानिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (AFG vs BAN Pitch Report)
आज होने वाला अफगानिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम पर होने जा रहा है। इस मैदान पर अब तक पांच वनडे मैच ही खेले गए हैं और अफगानिस्तान-बांग्लादेश दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच यहां नहीं खेला है। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है लेकिन तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर 6 विकेट पर 330 रन है जो भारत ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। जबकि सबसे बड़ा लक्ष्य यहां पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हासिल किया था जब 227 रनों का टारगेट पूरा किया था। वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर भी भारत के नाम दर्ज है जब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 112 रनों पर सिमट गई थी। यहां का व्यक्तिगत सर्वाधिक वनडे स्कोर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाया था जब वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 127 रन की पारी निकली थी।
आज कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम? (Dharamsala Weather Today)
विश्व कप 2023 का ये तीसरा मुकाबला सुबह 10.30 बजे शुरू होना है। यहां के मौसम की बात करें, वैसे तो आज दिन भर यहां धूप खिली रहेगी इसके आसार हैं, लेकिन दूसरी तरफ 10 प्रतिशत बारिश की संभावना भी है। हालांकि इस बारिश से मैच पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। तापमान की बात करें तो आज धर्मशाला का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited