World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद किस सवाल पर बोले हिटमैन, इसका नहीं दूंगा जवाब
पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2023 में 7 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद जानिए किस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा नहीं दूंगा इसका जवाब?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा
अहमदाबाद: विजय रथ पर सवार हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को विश्व कप 2023 के महामुकाबले में पाकिस्तान 7 विकेट से रौंद दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 191 रन पर समेट दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 7 विकेट और 117 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप इतिहास में जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
गेंदबाजों ने तैयार किया जीत का मंच
भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए। रोहित ने जीत का श्रेय गेंदबाजों देते हुए कहा, गेंदबाजों ने आज हमारे लिए जीत का मंच तैयार किया। पाकिस्तान को 190 रन के आसपास रोकना अच्छा प्रयास था। ये पिच 190 रन वाली नहीं थी। एक वक्त हमें लग रहा था कि स्कोर 280-290 के आसपास पहुंचेगा लेकिन हमने जिस गेंदबाज के हाथ में गेंद थमाई उसने टीम के लिए विकेट झटक लिए।
सभी खिलाड़ी नहीं कर सकते एक साथ अच्छा प्रदर्शन
रोहित ने आगे कहा, इस मैच में छह खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर जीत में योगदान दिया। हर दिन हर खिलाड़ी का अच्छा नहीं हो सकता। जिन खिलाड़ियों का दिन अच्छा था उन्होंने हमारे लिए काम को अंजाम दिया। ऐसे में बतौर कप्तान मेरा काम थोड़ा अहम हो जाता है। पहले मुझे यह पहचान करनी होती है कि कौन सा खिलाड़ी बेहतर कर रहा फिर मैं उसके साथ जाता हूं। जिन खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाया है वही विश्व कप की टीम में जगह हासिल करने में सफल हुए हैं। टीम में खिलाड़ियों की भूमिका भी स्पष्ट है। हम सबको पता है कि किसको क्या करना है। विश्व कप में उतरने के बाद हमें ये नहीं सोचना है कि पहले क्या हुआ है हम इस बात को लेकर किसी भ्रम में नहीं है कि हमें टूर्नामेंट में क्या करना है।
बल्लेबाजों को मौका मिला और उन्होंने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह अदा की। कई गेंदबाजों ने इस दौरान विकेटों के चौके जड़े।
नहीं दूंगा इस बात का जवाब
विश्व कप में लगातार तीन मैच में जीत, टीम के संतुलन और विश्व कप में खिताबी जीत के सवाल पर रोहित ने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दूंगा। हम इस बात से ज्यादा उत्साहित नहीं हो रहे हैं और ना हतोस्ताहित हो रहे हैं। ये लंबा टू्र्नामेंट है, पहले नौ लीग मैच, फिर सेमीफाइनल और फिर फाइनल। केवल संतुलन बनाकर आगे बढ़ते रहना है। मैनें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बारे में पहले कहा था कि वो ऐसी टीम है जिसके खिलाफ हम खेलना चाहते हैं। इस बार सभी टीमें अच्छा खेल रही हैं। आपको जिसके खिलाफ मैच खेलने हैं वो आपको हरा सकती है। हमें उस दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा। बीती हुई बात और भविष्य से कोई फर्क नहीं पड़ता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा

Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड

Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम

ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई

IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited