Virat Kohli: पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस खास संदेश के साथ विराट को जन्मदिन और शतक की दी बधाई

Anushka Sharma wish for Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में आखिरकार वो शतक जड़ दिया जिसका सबको इंतजार था। विराट ने 49वां वनडे शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वो भी अपने 35वें जन्मदिन पर। इस खास मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी खास संदेश से विराट को बधाई दी।

अनुष्का शर्मा का विराट कोहली के लिए खास संदेश (AP/Instagram)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने जड़ा 49वां वनडे शतक
  • अपने 35वें जन्मदिन पर की सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
  • खास मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को खास बधाई दी

Anushka Sharma wishes Virat Kohli on 49th Century and Birthday: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 के मैच में कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स पर हर किसी की नजर एक ही खिलाड़ी पर थी। वो खिलाड़ी थे भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली। वजह भी खास थी, आज विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे थे और इसी खास दिन पर उन्होंने अपना 49वां वनडे शतक भी जड़ डाला, जिसके साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस खास पल को विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने चंद शब्दों के जरिए बधाई दी।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर अपने वनडे करियर का 49वां शतक पूरा कर लिया। अब वो महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने में सफल हो गए हैं। इसके बाद एक शतक और, वो सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जब विराट ने अपना 49वां शतक लगाया तो पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक खास संदेश देकर पति विराट को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा, "अपने बर्थडे पर खुद को तोहफा।"

End Of Feed