World Cup 2023, AUS vs AFG Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
World Cup 2023 Match 39, AUS vs AFG Pitch Report Wankhede stadium and Mumbai weather forecast Today: आज (7 November 2023) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 39वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम।
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पिच रिपोर्ट
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
- आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच
- मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर होगा मुकाबला
अब तक विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के सफर की बात करें तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खराब शुरुआत के बाद जो रफ्तार पकड़ी उसके दम पर अब वे अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 5 मुकाबले जीते हैं जिससे उनके 10 अंक हो गए हैं। पिछले पांचों मुकाबलों में वो अपराजित रहे हैं। दूसरी तरफ है अफगानिस्तान की टीम जो बेशक इस समय छठे पायदान पर है लेकिन उसने भी 7 मैच खेले हैं और उसकी जीत की संख्या ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक जीत कम है, यानी 4 जीत। अफगानिस्तान ने भी अपने पिछले तीन मुकाबले जीते हैं और वो लय में नजर आ रही है। उसके लिए ये मैच 'करो या मरो' का होगा।
वनडे क्रिकेट और क्रिकेट विश्व कप में दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ तीन मैच खेले गए हैं। इन तीनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की है। वहीं अगर बात करें वनडे विश्व कप इतिहास की तो उसमें इनका आमना-सामना दो बार हुआ है और इन दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। यानी इन दिनों बड़ी-बड़ी टीमों को शिकस्त दे रही अफगानिस्तान की टीम को वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का खाता खोलना बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट? (AUS vs AFG Pitch Report)
आज का विश्व कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाना है। यहां की पिच की बात करें तो अब तक का टूर्नामेंट गवाह रहा है कि यहां बल्लेबाजों को जमकर फायदा मिला है खासतौर पर अगर पहले बल्लेबाजी की। अब तक यहां खेले तीन मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 399, 382 और 357 रनों के स्कोर खड़े किए हैं। वहीं दूसरी ओर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम उतनी ही बुरी तरह से लड़खड़ाई भी है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी ही चुनना चाहेगी। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों का जलवा रहा और इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया के पास एक से एक तेज गेंदबाज मौजूद हैं, वहीं अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान पांच बार की चैंपियन टीम का सामना इस पिच पर कैसे करती है।
आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम? (Mumbai Weather Today)
ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच मुंबई में होगा तो यहां के मौसम की बात भी कर ही लेते हैं। मुंबई में आज बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। लेकिन उमस काफी रहने वाली है। इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण से जुड़ी है। धुंध काफी रहने के आसार हैं और खिलाड़ियों को इससे काफी दिक्कत भी हो सकती है। मुंबई में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार है। मतलब साफ है कि देश के उत्तरी हिस्से की तुलना में मुंबई काफी गर्म रहने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और मिच मार्श (अगर उपलब्ध)।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, राशिद खान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई और मुजीब उर रहमान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited