World Cup 2023, AUS vs NED Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
World Cup 2023 Match 24, AUS vs NED Pitch Report Arun Jaitley Stadium and Delhi weather forecast Today: आज (25 October 2023) विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। पांच बार की विश्व चैंपियन एक छोटी पर दिलेर टीम के सामने होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा दिल्ली का मौसम।
ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड पिच रिपोर्ट
- आईसीसी विश्व कप 2023 - 24वां मैच
- ऑस्ट्रेलिया की टक्कर नीदरलैंड से होगी
- दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मैच
World Cup 2023, AUS (Australia) vs NED (Netherlands) ODI Pitch Report Arun Jaitley Stadium, Delhi Weather Forecast Today: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज 24वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टक्कर होगी। बेशक पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर चुकी है इसलिए वो उनको हल्के में नहीं लेंगे। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। इस बार क्या होगा ये आज ही देखना होगा। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 4 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, अगर उन्हें सेमीफाइनल में जाना है तो इस स्थान पर बरकरार रहना होगा या इससे ऊपर जाने की कोशिश करनी होगी। अब जानते हैं आज के मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।
Australia vs Netherlands Live Cricket match score: यहां जानें मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट
ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (AUS vs NED Pitch Report)
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबले की पिच रिपोर्ट की बात करें तो दिल्ली का मैदान एक बार फिर यहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलने वाला है। ये वही मैदान है जिस पर दक्षिण अफ्रीका ने इसी विश्व कप में 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एक भी मुकाबला ऐसा नहीं रहा है जिसमें कोई भी टीम 200 रन के नीचे रही हो। ऐसे में बल्लेबाज पूरा फायदा उठाने का प्रयास करेंगे लेकिन साथ ही यहां पर तेज गेंदबाजों का भी जलवा रहा है इसलिए उनसे भी सतर्क रहने की जरूरत होगी।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Delhi Weather Today)
विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है। दिल्ली में सर्दी धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है, मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा। अच्छी बात ये है कि आज यहां बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है और एक पूरे मैच की उम्मीद की जा सकती है। दिन में धूप खिली रहेगी और उमस भी इतनी नहीं होगी जितनी कि कुछ अन्य वेन्यू में देखने को मिली है। तापमान की बात करें तो आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की टीमें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited