World Cup 2023, AUS vs NZ Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 27, AUS vs NZ Pitch Report HPCA Stadium and Dharamsala weather forecast Today: आज (28 October 2023) विश्व कप 2023 में बहुत बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दो पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टक्कर धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर होने जा रही है। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023
  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला आज
  • धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगी टक्कर
World Cup 2023, AUS (Australia) vs NZ (New Zealand) ODI Pitch Report HPCA Stadium, Dharamsala Weather Forecast Today: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला काफी अहम और बड़ा होगा। इस मैच में दो बड़ी और चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने हैं। ये हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, जो आपस में पड़ोसी देश भी हैं। क्रिकेट में इन दोनों टीमों की टक्कर का इतिहास काफी पुराना रहा है और अब ये वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भिड़ने के लिए तैयार हैं। मुकाबला धर्मशाला की वादियों में खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। आज विश्व कप 2023 में दो मुकाबले खेले जाने हैं और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दिन का पहला मैच होगा जो सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।
Australia vs New Zealand Live Score: यहां जानें ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच की पल-पल की अपडेट
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक तरफ है न्यूजीलैंड की टीम जो शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मजबूत नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल की ओर एक कदम बढ़ा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ है ऑस्ट्रेलियाई टीम जिसने अब तक 5 मैचों में 3 मुकाबले जीते हैं और वे 6 अंक लेकर अच्छे नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। एक ऐसा स्थान जहां से उनको हटाने के लिए कुछ अन्य टीमें पूरा जोर लगा रही हैं। दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच 141 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 95 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 39 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं वनडे विश्व कप इतिहास में इनकी 11 बार टक्कर हुई है जिसमें 8 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है और 3 बार न्यूजीलैंड। अब जानते हैं कि आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट क्या कहती है और कैसी रहेगी मौसम की स्थिति।
End Of Feed