World Cup 2023, AUS vs SA Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 10, AUS vs SA Pitch Report Ekana Stadium and Lucknow weather forecast Today: आज (12 October 2023) वनडे विश्व कप 2023 में 10वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और लखनऊ में आज का मौसम कैसा रहने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
  • मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

World Cup 2023, AUS (Australia) vs SA (South Africa) ODI Pitch Report Ekana Stadium, Lucknow Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होगा जिनका इतिहास काफी पुराना रहा है। ये टीमें हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं जो आज के मुकाबले में अपना दम दिखाने मैदान पर उतरेंगी। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हाल ही में एक द्विपक्षीय सीरीज खेल चुके हैं जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ी थी। बेशक दक्षिण अफ्रीका अभी अपने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है लेकिन उसके बावजूद वो पूरी तरह लय में नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक जो एक मैच खेला है उसमें उन्होंने 429 रनों का विशाल टारगेट देते हुए श्रीलंकाई टीम को 102 रनों से मात दी थी। इससे उनके इरादे साफ हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पहले मैच में भारत से करारी हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे विश्व कप इतिहास में 6 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 3 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था।

कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट? (AUS vs SA Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस विश्व कप में इकाना स्टेडियम का ये पहला मुकाबला होगा या ये कहें कि वर्ल्ड कप इतिहास में इस मैदान का ये पहला मैच होगा। ये मैदान बल्लेबाजों के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ है लेकिन 250 के करीब रन बन जाने चाहिए। गेंदबाजों का यहां दबदबा रहा है और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी अच्छा योगदान यहां दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने यहां पर भारत के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत लिया था।

End Of Feed