World Cup 2023, AUS vs SA Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
World Cup 2023 Match 10, AUS vs SA Pitch Report Ekana Stadium and Lucknow weather forecast Today: आज (12 October 2023) वनडे विश्व कप 2023 में 10वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी दो धाकड़ टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। आइए जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और लखनऊ में आज का मौसम कैसा रहने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
- आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला
- मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा
World Cup 2023, AUS (Australia) vs SA (South Africa) ODI Pitch Report Ekana Stadium, Lucknow Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होगा जिनका इतिहास काफी पुराना रहा है। ये टीमें हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं जो आज के मुकाबले में अपना दम दिखाने मैदान पर उतरेंगी। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका हाल ही में एक द्विपक्षीय सीरीज खेल चुके हैं जहां दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ी थी। बेशक दक्षिण अफ्रीका अभी अपने कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है लेकिन उसके बावजूद वो पूरी तरह लय में नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक जो एक मैच खेला है उसमें उन्होंने 429 रनों का विशाल टारगेट देते हुए श्रीलंकाई टीम को 102 रनों से मात दी थी। इससे उनके इरादे साफ हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पहले मैच में भारत से करारी हार मिली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे विश्व कप इतिहास में 6 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 3 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा था।
कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट? (AUS vs SA Pitch Report)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस विश्व कप में इकाना स्टेडियम का ये पहला मुकाबला होगा या ये कहें कि वर्ल्ड कप इतिहास में इस मैदान का ये पहला मैच होगा। ये मैदान बल्लेबाजों के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुआ है लेकिन 250 के करीब रन बन जाने चाहिए। गेंदबाजों का यहां दबदबा रहा है और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स ने भी अच्छा योगदान यहां दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने यहां पर भारत के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से जीत लिया था।
आज कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम? (Lucknow Weather Today)
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को फैंस आराम से देख सकेंगे क्योंकि लखनऊ में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उमस भी इतनी नहीं रहेगी। यहां धीरे-धीरे मौसम सर्दियों की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में शाम ठंडी होगी। विदेशी खिलाड़ियों को इससे जरूर थोड़ी राहत महसूस होगी। लेकिन मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा इसलिए शुरुआत में गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। दिन में धूप खिली रहेगी। आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा।
ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें
दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स, कैगिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited