World Cup 2023, AUS vs SL Pitch Report, Weather: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 13, AUS vs SL Pitch Report Ekana Stadium and Lucknow Weather Forecast Today: आज (16 October 2023) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका , पिच रिपोर्ट, विश्व कप 2023

World Cup 2023, Australia (AUS) vs SL (Sri Lanka) ODI Pitch Report Ekana Stadium, Lucknow Weather Forecast Today: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच भिड़ंत होने जा रही है। दोनों ही टीमों अबतक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं। दोनों को पहली जीत का इंतजार है। श्रीलंकाई टीम चोट से परेशान है। कप्तान दसुन शनाका चोट की वजह से विश्व कप से ही बाहर जा चुके हैं। वहीं जूनियर मलिंगा मतीशा पथिराना कंधे की चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज पहले दो मैचों मे नाकाम रहे हैं। ऐसे में गेंदबाज अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत दिला पाने में असफल हो रहे हैं। ऐसे में संघर्ष कर रही दो टीमों के बीच सोमवार को कड़ी टक्कर होने की संभावना है। आइए जानते हैं इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा लखनऊ की पिच और मौसम का हाल?

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (AUS vs SL Pitch Report)

आईपीएल के दौरान लखनऊ की पिच को स्पिन फ्रेंडली और लो स्कोरिंग माना जाता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में यहां रन भी बने और पिच सभी तरह के गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई। ऐसी ही पिच पर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 16 अक्टूबर को भिड़ंत होने जा रही है। जिसके बारे में किसी भी तरह की सटीक भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल होगा। इकाना की पिच का मिजाज बदलता रहता है। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह है कि टॉस जीतने के बाद वो क्या फैसला करें। इस पिच पर कैसा स्कोर विनिंग होगा यह भी फिलहाल साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता।

End Of Feed