Today in World Cup 2023, AUS vs AFG Preview: आज ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मुकाबला, इस मैच के बारे में जानिए जरूरी बातें

World Cup 2023 Today's match, AUS vs AFG Match Preview: आज क्रिकेट विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल व टॉप-4 में जगह बनाने को देखते हुए ये मैच अहम है।

आज ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच (AP)

मुख्य बातें
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला
  • अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच
  • दोनों टीमों के लिए अहम है ये मुकाबला

Today in World Cup 2023, AUS vs AFG Preview: अब जबकि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ अपने अंतिम पड़ाव पर है तब ऑस्ट्रेलिया उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले मैच में मध्यक्रम की अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश करेगा। सेमीफाइनल में अब केवल दो स्थान बाकी बचे हैं क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तीसरे स्थान पर है और कोई भी अन्य टीम उसकी सेमीफाइनल की सीट को सीधे चुनौती देने की स्थिति में नहीं दिख रही है, लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस मैच में जीत दर्ज करके अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों की तूती बोलती रही है। अगर गेंदबाज भी परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हों तो उनके लिए भी यहां का विकेट मददगार है।

संबंधित खबरें

AUS vs AFG Live Score: यहां जानें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच की पल-पल की अपडेट

संबंधित खबरें
End Of Feed