World Cup 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच भारत पहुंची पाकिस्तानी टीम, 4 हजार सुरक्षाकर्मा रहेंगे तैनात

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर से दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंच गई है। पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा में तकरीबन 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार PCB)

हैदराबाद: 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 13वें वनडे विश्व कप में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच भारत पहुंच गई। पाकिस्तानी टीम को लाहौर से दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंचना पड़ा। आज सुबह बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम लाहौर से दुबई पहुंची। दुबई में नौ घंटे का वेटिंग टाइम था। उसके बाद हैदराबाद की फ्लाइट पकड़कर पाकिस्तानी टीम सवा आठ बजे हैदराबाद पहुंची।
संबंधित खबरें

पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा में रहेंगे 4 हजार सुरक्षाकर्मी
संबंधित खबरें
पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 1992 की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान की टीम की सुरक्षा में 4 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। हैदराबाद के होटल पार्क हयात होटल में पाकिस्तानी टीम रुकेगी। पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर ना मार सके। पाकिस्तानी टीम 7 साल लंबे अंतराल के बाद भारत दौरे पर पहुंची है। साल 2016 में टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम ने भारत दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में हाल ही एशिया कप के दौरान दो बार भिड़ंत हुई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed