World Cup 2023: क्या पाकिस्तानी टीम को होगा आईपीएल में नहीं खेलने का नुकसान?

विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास आईपीएल में नहीं खेलने के अनुभव के बारे में जानिए क्या कहा है?

Babar Azam, ICC World Cup 2023

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम

अहमदाबाद: भारत की मेजबानी में 13वें वनडे विश्व कप का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ऐसे में पहले मैच की पूर्व संध्या पर टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद में इकट्ठे हुए। कार्यक्रम केंद्र में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रहे उनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए।
ऐसे में बाबर आजम ने भारत में हो रही मेहमाननवाजी और मिल रहे समर्थन के बीच और विवाद को हंसी हंसी में हवा दे दी। बाबर ने जिस तरह का सम्मान और समर्थन हमें भारत में मिल रहा है उसका अंदाजा हमें नहीं था। हम जब से हैदराबाद आए हैं लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। हमारे पिछले मैच में भी फैन्स हमारा समर्थन करने आए।' इसी दौरान बाबर ने निराशा जताते हुए कहा, अगर हमारी तरफ से भी फैन्स आते तो और मजा आता। हम चाहेंगे कि हमें हर मैच में सपोर्ट मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।'

आईपीएल में नहीं खेलने का नहीं होगा नुकसान

आईपीएल में खेलने का बाकी टीमों के खिलाड़ियों को अनुभव है। क्या पाकिस्तानी टीम पर इसका दबाव होगा? इसके जवाब में बाबर ने कहा, ऐसा कोई दबाव नहीं है। यहां की परिस्थितियां पाकिस्तान और अन्य एशियाई देशों जैसी हैं। एक सप्ताह हमें यहां हो गया है। परिस्थितियों में ज्यादा अंतर नहीं है। यहां के मैदानों में बाउंड्री छोटी हैं गेंदबाज के पास गलती करने की गुंजाइश नहीं है। अगर गेंद स्टंप से इधर उधर होती है तो उसे बल्लेबाज यूटिलाइज कर सकते हैं। यहां रन ज्यादा बनेंगे और आपको उसी हिसाब से खेलना होगा। लेकिन हम कोशिश करेंगे कि उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए हैं उत्साहित

बाबर आजम ने कहा, हम इस मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम पहली बार यहां खेल रहे हैं। 14 तारीख के भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले हमारे दो मैच हैं। हम मैच दर मैच तैयारी कर रहे हैं और अपनी योजनाओं को उस दिन अमलीजामा पहनाएंगे। भारत पाकिस्तान मुकाबला हमेशा बड़ा होता है और उस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited