World Cup 2023: क्या पाकिस्तानी टीम को होगा आईपीएल में नहीं खेलने का नुकसान?

विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पास आईपीएल में नहीं खेलने के अनुभव के बारे में जानिए क्या कहा है?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम

अहमदाबाद: भारत की मेजबानी में 13वें वनडे विश्व कप का आगाज भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला पिछले बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ऐसे में पहले मैच की पूर्व संध्या पर टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद में इकट्ठे हुए। कार्यक्रम केंद्र में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रहे उनसे सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए।

संबंधित खबरें

ऐसे में बाबर आजम ने भारत में हो रही मेहमाननवाजी और मिल रहे समर्थन के बीच और विवाद को हंसी हंसी में हवा दे दी। बाबर ने जिस तरह का सम्मान और समर्थन हमें भारत में मिल रहा है उसका अंदाजा हमें नहीं था। हम जब से हैदराबाद आए हैं लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। हमारे पिछले मैच में भी फैन्स हमारा समर्थन करने आए।' इसी दौरान बाबर ने निराशा जताते हुए कहा, अगर हमारी तरफ से भी फैन्स आते तो और मजा आता। हम चाहेंगे कि हमें हर मैच में सपोर्ट मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।'

संबंधित खबरें

आईपीएल में नहीं खेलने का नहीं होगा नुकसान

संबंधित खबरें
End Of Feed