World Cup 2023, BAN vs NED Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 28, BAN vs NED Pitch Report Eden Gardens stadium and Kolkata weather forecast Today: आज (28 October 2023) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में दो मुकाबलों का दिन है। आज का दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कोलकाता का मौसम कैसा रहेगा।

बांग्लादेश-नीदरलैंड पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 - मैच 28
  • आज का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश-नीदरलैंड के बीच
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस विश्व कप का पहला मैच

World Cup 2023, BAN (Bangladesh) vs NED (Netherlands) ODI Pitch Report Eden Gardens Stadium, Kolkata Weather Forecast Today: विश्व कप 2023 में आज का दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमों के बीच खेला जाना है। ये दोनों ही टीमें मौजूदा स्थिति में सेमीफाइनल की दौड़ से तकरीबन बाहर हो चुकी हैं। अब ये सभी मुकाबले जीतकर भी ज्यादा से ज्यादा 10 अंकों तक पहुंच सकती हैं जो सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी नहीं है, उन्हें सभी मैच जीतने के अलावा मजबूत नेट रन रेट चाहिए होगा और दुआ करनी होगी कि अंक तालिका में चौथे स्थान के लिए लड़ रही टीमें अपने मैच भी हारें जो एक नामुमकिन सी चीज लगती है। आज इन दोनों टीमों का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा जो इस विश्व कप में इस प्रतिष्ठित मैदान का पहला मैच भी होगा।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम की तुलना करें तो हर लिहाज से बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आता है। इस विश्व कप के आंकड़े देखें तो बांग्लादेश ने 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है, वहीं नीदरलैंड की टीम का भी बिल्कुल यही हाल है। नेट रन रेट के मामले में बांग्लादेश थोड़ा बेहतर होने के नाते अंक तालिका में आठवें नंबर पर है, जबकि नीदरलैंड की टीम आखिरी स्थान पर है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें एक मैच बांग्लादेश ने जीता है, तो एक मैच नीदरलैंड ने भी अपने नाम किया है। ऐसे आंकड़े देखकर बांग्लादेश को थोड़ा संभलकर रहना होगा क्योंकि इसी नीदरलैंड की टीम ने मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को रौंदकर बड़ा उलटफेर किया था। अब जानते हैं कि कैसी होगी आज ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और कोलकाता के मौसम का हाल।

End Of Feed