World Cup 2023, BAN vs NZ Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 11, BAN vs NZ Pitch Report MA Chidambaram stadium and Chennai weather forecast Today: आज (13 October 2023) विश्व कप 2023 के 11वें मुकाबले में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज चेन्नई के मौसम का पूरा हाल।

World Cup 2023, BAN vs NZ Pitch Report

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 - 11वां मैच
  • बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

World Cup 2023, BAN (Bangladesh) vs NZ (New Zealand) ODI Pitch Report MA Chidambaram Stadium, Chennai Weather Forecast Today: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज 11वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच होगा। मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में आयोजित कराया जाएगा। बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के हाथों में होगी जबकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की वापसी हो सकती है।

BAN vs NZ LIVE SCORE: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच का ताजा स्कोर यहां क्लिक करके देखिए

अब तक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों ने 2-2 मुकाबले खेले हैं। जहां न्यूजीलैंड की टीम को अपने दोनों मैचों में जीत मिली है, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है। अगर इन दोनों टीमों के वनडे विश्व कप इतिहास की बात की जाए तो दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 5 बार आमने-सामने आई हैं। इन पांचों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है और बांग्लादेश को वनडे विश्व कप में कीवी टीम के खिलाफ अब भी अपना खाता खोलना बाकी है।

NZ vs BAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, यहां जानिए

बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (BAN vs NZ Pitch Report)

आज का मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान का इतिहास स्पिन से जुड़ा रहा है और यहां स्पिनर्स हमेशा से कारगर साबित होते आए हैं। इसी विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब यहां टकराई थीं तो भारतीय स्पिनर्स ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेबस कर दिया था। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें भी इस पिच पर स्पिनर्स पर भरोसा करेंगी। वैसे बल्लेबाज भी यहां लक्ष्य का पीछा करने में पीछे नहीं रहे हैं लेकिन अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो स्पिनर्स के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

BAN vs NZ Playing 11: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच की प्लेइंग-11 यहां क्लिक करके देखिए

आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Today)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला चेन्नई में हो रहा है, ऐसे में यहां के मौसम की बात करें तो आज बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई गई है, हालांकि बारिश से मैच पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला और हम एक पूरे मैच की उम्मीद कर सकते हैं। मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा और धूप रहेगी। खिलाड़ियों की गर्मी का अहसास होना ही है और खासतौर पर उमस का, जो यहां पर काफी होने वाली है। बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। अगर आज चेन्नई के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूतनम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, तास्किन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: केन विलियमसन (कप्तान) , टॉम लाथम, डेवोन कोंवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी और टिम साउदी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited