World Cup 2023, BAN vs SA Pitch Report, Weather: बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 23, BAN vs SA Pitch Report Wankhede stadium and Mumbai weather forecast Today: आज (24 October 2023) वनडे विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में टक्कर होगी बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की। आइए जानते हैं इस मैच में कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मुंबई के मौसम का हाल।

World Cup 2023, BAN vs SA Pitch Report

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 - 23वां मुकाबला
  • बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की होगी टक्कर
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

World Cup 2023, BAN (Bangladesh) vs SA (South Africa) ODI Pitch Report Wankhede Stadium, Mumbai Weather Forecast Today: वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ये इस विश्व कप का 23वां मुकाबला होगा। बांग्लादेश टीम की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में है जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे तेम्बा बावुमा। ये मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखें तो विश्व कप की अंक तालिका में उनमें बहुत बड़ा फासला है। एक तरफ हैं दक्षिण अफ्रीकी टीम जो तीसरे पायदान पर मजबूती नेट रन रेट के साथ मौजूद है, जबकि दूसरी तरफ हैं बांग्लादेश की टीम जो छठे स्थान पर है। बांग्लादेश ने अब तक खेले अपने 4 मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है जिससे सेमीफाइनल में जाने के उनके रास्ते लगभग बंद नजर आते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने 4 मुकाबलों में से 3 मैच जीते हैं। अगर विश्व कप में दोनों के इतिहास के आंकड़ों को देखें तो ये वाकई दिलचस्प आंकड़े हैं। दरअसल, अब तक ये दोनों टीमें वनडे विश्व कप में 4 बार टकरा चुकी हैं जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। अब आपको बताते हैं कि आज के मैच में कैसी है पिच रिपोर्ट और मुंबई के मौसम की ताजा स्थिति।

बांग्लादेश-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (BAN vs SA Pitch Report)

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने जा रही हैं। इस मैदान पर अब तक मौजूदा विश्व कप में सिर्फ एक मैच ही खेला गया है। वो मुकाबला इंग्लैंड कुछ ही दिन पहले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 399 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। वहीं जब इंग्लैंड की टीम 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दक्षिण अफ्रीका ने उनको कुल 170 के स्कोर पर समेटते हुए 229 रन से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। एक बात हमेशा से साफ है कि वानखेड़े स्टेडियम पर बल्लेबाजों को रन बनाने का खूब मौके मिलते हैं लेकिन यहां लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं रहता है। हालांकि फिर भी यहां की पिच जितना बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है, उतना ही तेज गेंदबाजों को यहां फायदा मिलने वाला है।

आज कैसा रहेगा मुंबई का मौसम? (Mumbai Weather Today)

ये मुकाबला मुंबई में खेला जाना है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज यहां फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे क्योंकि बारिश की कोई संभावना जताई नहीं गई है। दिन में धूप खिली रहेगी और शाम को उमस बढ़ सकती है। अगर बात करें मुंबई के तापमान की तो आज यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited