इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव, रीस टॉप्ली की जगह केवल 12 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जगह
Brydon Carse replace Reece Topley: क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच में इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल रीस टॉप्ली की जगह ब्रायडन कार्से को शामिल किया गया है।
रीस टॉप्ली
नई दिल्ली: इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की जगह सोमवार को यहां अनुभवहीन तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को मौजूदा आईसीसी विश्व कप की टीम में शामिल किया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टॉपली शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। वह बायीं तर्जनी अंगुली में फैक्चर के कारण विश्व कप से बाहर हो गये हैं।
विश्व चैम्पियन इंग्लैंड के वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल है लेकिन टीम प्रबंधन ने कार्से पर दांव खेलना बेहतर समझा।
कार्से को नियमों के मुताबिक इंग्लैंड की टीम में शामिल करने के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
कार्से के पास अनुभव की कमीकार्से ने महज 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित करने के बाद नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited