World Cup 2023: शतक से चूके विराट कोहली तो ड्रेसिंग रूम में ऐसे उतारा गुस्सा, वीडियो वायरल

अपनी 85 रनों की इस पारी की बदौलत कोहली ने वनडे विश्व कप के शुरुआती मैचों में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। लेकिन वह शतक से चूक गए।

Virat kohli

विराट कोहली

World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में विराट कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत दिलाने में मदद की। लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट होने जाने से वह खुश नहीं थे। जोश हेजलवुड ने कोहली को शतक से 15 रन पहले ही आउट कर दिया, कब टीम जीत से 33 रन दूर थी।

ड्रेसिंग रूम में विराट हुए निराश, देखें वीडियो

आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस आते समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भीड़ के साथ-साथ उनके अपने साथियों ने कोहली का खड़े होकर अभिनंदन किया। लेकिन कोहली खुद से खुश नहीं थे। उनका एक वीडियो क्लिप अब वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को कोसते हुए और अपने आउट होने पर निराश होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अपनी 85 रनों की इस पारी की बदौलत कोहली ने वनडे विश्व कप के शुरुआती मैचों में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। इस महान भारतीय बल्लेबाज ने 2011 और 2015 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ प्रतियोगिता के भारत के पहले गेम में शतक बनाए थे। हालांकि, वनडे विश्व कप में शतक का कोहली का आठ साल का इंतजार बढ़ गया है। टूर्नामेंट में लगातार पांच अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान को 2019 वर्ल्ड कप में एक भी शतक नसीब नहीं हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited