CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ अपने विकेट पर वॉर्नर ने जताई नाराजगी, डीआरएस के फैसले पर खड़े किए सवाल

David Warner raise question on dismissal: क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में श्रीलंका के खिलाफ अपने विकेट के फैसले पर वॉर्नर ने सवाल खड़े किए हैं।

World Cup 2023 David Warner raise questions on his dismissal Sri Lanka vs Australia

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में डीआरएस का फैसला अपने खिलाफ जाने से नाराज और दुखी हैं और उन्होंने व्यवस्था में अधिक जवाबदेही की मांग की है ।ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में यह मैच पांच विकेट से जीता । वॉर्नर को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था ।

डेविड वॉर्नर ने जताई नाराजगीवॉर्नर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा- 'मैंने कभी नहीं देखा कि हॉक आई ने बताया हो कि तकनीक कैसे काम करती है । यह सिर्फ टीवी के लिये है ।’

उन्होंने कहा कि ‘ उन्हें हमें बताना चाहिये कि यह कैसे काम करती है । इसके बाद हम तय करेंगे कि उन्हें रेफर करना है या नहीं । मैने मैदानी अंपायर से पूछा कि मुझे आउट क्यों दिया गया । उन्होंने कहा कि गेंद पीछे की ओर स्विंग होकर स्टम्प पर लग रही थी । मुझे ऐसा नहीं लगा ।’

End Of Feed