World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की होगी करो या मरो के मुकाबले में भिड़ंत, जानिए मुकाबले से जुड़ी रोचक बातें

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों के लिहाज से अहम है। जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी और रोचक दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बेंगलुरु: चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा न्यूजीलैंड शनिवार को बेंगलुरू में विश्व कप के अपने महत्वपूर्ण मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसमें दोनों टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश के तहत जीत हासिल करने के लिए बेताब होंगी। टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत के बाद दोनों टीमों का भाग्य बदल गया जिससे दोनों सेमीफाइनल की दौड़ में मुश्किल स्थिति में पहुंच गयी।

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाईं दोनों टीमें

लगातार चार जीत से शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की लय पर लगाम लग गयी तथा उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके सात मैचों में आठ अंक हैं। वहीं पाकिस्तान की हालत तो और खराब है जिसके सात मैचों में छह अंक हैं।

चोट से जूझ रही है कीवी टीम

मैदान की निराशा के अलावा न्यूजीलैंड को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझना होगा क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हैनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये। इससे न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया। जेम्स नीशाम भी कलाई में चोट लगा बैठे थे जिससे टीम को उनके उबरने की प्रक्रिया पर नजर रखनी होगी। इनके अलावा केन विलियमसन (अंगूठे) और मार्क चैपमैन (पिंडली) भी उबरने की प्रक्रिया के अलग चरण में हैं जिससे वे भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेंगे।

End Of Feed