World Cup 2023: 'तो भारत आने की कोई जरूरत नहीं..' चैंपियन खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम की जमकर लगाई क्लास

World Cup 2023 Pakistan Cricket team: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहींं रहा है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा बाबर सेना की जमकर क्लास लगाई जा रही है।

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

World Cup 2023 Pakistan Cricket team: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम भारत में चल रहे 50 ओवर के विश्व कप में उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है। टीम ने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की और पहले दो मैच जीते। हालांकि, वे जीत की लय बरकरार रखने में नाकाम रहे और पिछले दो मुकाबलों में उन्हें कड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बाबर सेना की जमकर क्लास लगाई है।
पाकिस्तान को इस विश्वकप में सबसे बड़ी हार कट्टर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ मिली। मैच में एक समय जहां पाकिस्तान 155-2 पर थी वहीं उसने लगातार विकेट गंवाए और 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। इस लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। इसके बाद उनके कोच मिकी ऑर्थर ने बीसीसीआई की आलोचना की थी और कहा था कि ये आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था।

श्रीसंथ ने पाकिस्तान टीम को दी सलाह

मिकी ऑर्थर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के 2011 विश्व कप विजेता एस श्रीसंत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा कि “देखिए, यदि आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपको भीड़ से प्रशंसा मिलेगी और यदि आप खराब प्रदर्शन करेंगे तो आपकी आलोचना होगी। एक टीम के तौर पर आपको दोनों के लिए तैयार रहना होगा। माही भाई ने हमेशा कहा है कि प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करो क्योंकि दबाव हमेशा रहेगा। यदि आप दबाव नहीं झेल सकते तो भारत न आएं, वापस जाओ।'

पांचवें स्थान पर पाकिस्तान

पाकिस्तान इस समय दस टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और सोमवार को चेन्नई के चेपॉक में अफगानिस्तान से भिड़ेगा। हालांकि पाकिस्तान मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन अफगानिस्तान का शानदार स्पिन उलटफेर का कारण बन सकती है। अफगानिस्तान ने पिछले सप्ताह गत चैंपियन इंग्लैंड को चौंका दिया था, जो टूर्नामेंट में उसकी अब तक की एकमात्र जीत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited