World Cup 2023, ENG vs PAK Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए
World Cup 2023 Match 44, ENG vs PAK Pitch Report Eden Gardens Kolkata and Kolkata weather forecast Today: आज (11 November 2023) विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम।
इंग्लैंड-पाकिस्तान पिच रिपोर्ट।
- आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला
- आज डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा
World Cup 2023, England (ENG) vs Pakistan (PAK) ODI Pitch Report
आज के मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपना दबदबा करकरार रखने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान को 5 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है। पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 348 रन है और इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 334 रन का है। आइए अब जानते हैं कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (ENG vs PAK Pitch Report )
वर्ल्ड कप 2023 में आज का मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले मैदान की पिच की बात करें तो अब तक यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है। इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर अभी तक तीन मुकाबले खेले गए हैं। इन तीन मुकाबलों की तीन पारियों में 200 के पार और सिर्फ एक बार 300 के पार का स्कोर बना है। जबकि जवाब में खेलते हुए 83 रन पर टीम ऑलआउट हो चुकी है। यह मौजूदा वर्ल्ड कप में इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर भी है। वहीं, गेंदबाजी भी अपना छाप छोड़ने से पीछे नहीं रहेंगे।
आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata weather Today)
कोलकाता में आज के मौसम की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोनों टीमों के बीच मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और दिन में अच्छी धूल खिली रहने की संभावना है। खिलाड़ी और मैच देखने आए फैंस उमस से परेशान हो सकते हैं। अब कोलकाता के आज के तापमान की बात करें तो अधिकजम तापमान 32 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रह सकता है।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited