World Cup 2023, ENG vs PAK Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 44, ENG vs PAK Pitch Report Eden Gardens Kolkata and Kolkata weather forecast Today: आज (11 November 2023) विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम।

इंग्लैंड-पाकिस्तान पिच रिपोर्ट।

मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला
  • आज डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा

World Cup 2023, England (ENG) vs Pakistan (PAK) ODI Pitch Report Eden Gardens Kolkata, Kolkata weather forecast Today: क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप के नॉकआउट की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम की उम्मीद अभी भी बरकरार है। इसके लिए बाबर आजम की पलटन को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतराल और बड़े रनरेट के साथ जीतना होगा, तभी नॉकआउट में जगह बना पाएगी। पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में 8 अंक के साथ 5वें नंबर है और इंग्लैंड की टीम 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर है।

आज के मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपना दबदबा करकरार रखने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान को 5 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है। पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 348 रन है और इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 334 रन का है। आइए अब जानते हैं कि आज के मैच में पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

End Of Feed