World Cup 2023 Final, IND vs AUS Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
IND vs AUS World Cup Final Pitch Report, Narendra Modi Stadium and Ahmedabad weather forecast Today: आज (19 November 2023) विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं इस विश्व कप फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल।
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल पिच रिपोर्ट
- भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
- आज होगी खिताब के लिए टक्कर
- अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा वेन्यू
India vs Australia Live Score: यहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की पल-पल की अपडेट
संबंधित खबरें
सबसे पहले बात कर लेते हैं विश्व कप 2023 में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर। भारत ने इस विश्व कप में शुरू से अब तक लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वो एकमात्र ऐसी टीम है जो अपराजित रही। वहीं दूसरी तरफ है पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम जिसने पहला मैच भारत के खिलाफ गंवाया और उसके बाद अपना दूसरा मैच भी हार गए, लेकिन उसके बाद से उन्होंने लगातार 8 मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया जो कि जबरदस्त प्रदर्शन रहा। अब फाइनल में दो धाकड़ टीमें हैं और मुकाबला रोमांचक होना तय है।
वनडे क्रिकेट और विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 83 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं जबकि 57 बार भारतीय टीम को जीत मिली। वहीं 10 मुकाबले बेनतीजा रहे थे। अगर बात करें वनडे विश्व कप इतिहास की, तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 विश्व कप मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 8 बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजयी रही, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों में जीत मिली। भारतीय जमीन पर खेले गए विश्व कप मैचों की बात करें तो यहां दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया जीता और 3 मौकों पर टीम इंडिया को जीत मिली।
भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल की पिच कैसी होगी? (IND vs AUS World Cup Final Pitch Report)आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैदान की पिच को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा खबरों के मुताबिक काली मिट्टी वाली पिच फाइनल के लिए तैयार की गई है और इस पर रोलर भी चलाया गया है। इस पिच पर बड़े स्कोर की गुंजाइश कम है लेकिन सम्मानजनक स्कोर जरूर बनाया जा सकता है। गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को फायदा मिलेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस पिच को देखने के बाद कहा है कि ये पिच काफी धीमी हो सकती है। वहीं राज्य संघ के क्यूरेटर के मुताबिक इस पिच पर 300 के करीब स्कोर भी बन सकता है लेकिन यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होने वाला। वैसे इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन तब लक्ष्य सिर्फ 192 रनों का मिला था। यहां मोहम्मद शमी और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं, वहीं स्पिनर्स में कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और एडम जाम्पा की फिरकी भी बीच के ओवरों में कमाल कर सकती है।
आज विश्व कप फाइनल के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)
अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो आज क्रिकेट मैच खेलने के लिए ये एक परफेक्ट दिन है। मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना है और दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी ऐसा अनुमान है। वहीं सबसे अच्छी बात ये है कि बारिश के कोई आसार नहीं है तो फैंस को एक पूरा और मनोरंजक वनडे मुकाबला देखने को जरूर मिल सकेगा। उमस रहेगी लेकिन अन्य मैदानों की तुलना में ज्यादा नहीं। तापमान की बात करें तो आज अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार हैंभरतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शारदुल ठाकुर, इशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, सीन एबट, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited