World Cup 2023 Final: टीम इंडिया ने गलती से नहीं सीखा सबक, विश्व कप फाइनल में कर दी WTC फाइनल वाली चूक

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वही भूल कर दी जो उन्होंने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में कर दी। रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाना दोनों मौकों पर भारी पड़ गया।

ट्रेविस हेड

अहमदाबाद: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 6 महीने के अंतराल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार के बाद हार का सामना करना पड़ा है। जून में ए़डिलेड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। ऐसे में बांए हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बेकाबू होते हुए अपने बल्ले का जादू दिखाया और 167 रन जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम इंडिया को हेड को काउंटर करने के लिए अश्विन की खूब कमी खली थी। हेड ने 163(174) की पारी खेली थी।
संबंधित खबरें

ट्रेविस हेड को किया अंडरएस्टिमेट

संबंधित खबरें
ऐसा ही 6 महीने बाद एक बार फिर विश्व कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टीम ने वही गलती दोहरा दी और वो गलती फिर भारी पड़ गई। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को टीम इंडिया ने अंडरएस्टिमेट किया और वो अकेले दम मैच भारतीय टीम की हाथों से खींच ले गए। इसके साथ ही रोहित एंड कंपनी का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed