IND vs BAN: मैच के दौरान अचानक चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, जानिए अपडेट

Hardik Pandya injured : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अचानक चोटिल हो गए हैं।

Hardik Pandya injured

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya injured : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 9वें ओवर में ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं।

मैच में अपने पहला ही ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद डालने के बाद परेशानी में नजर आए। उनके पैर में खिंचाव नजर आ रहा है। जिसके बाद मैदान पर फीजियो को भी बुलाया गया और वे मैदान से बाहर चले गए। बता दें कि हार्दिक पांड्या इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। हार्दिक ओवर पूरा भी नहीं कर पाए और उनकी जगह विराट कोहली ने बची हुई तीन गेंदे डाली।

बीसीसीआई ने जारी किया चिंताजनक अपडेटऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने बताया है कि हार्दिक पांड्या को फिलहाल स्कैन के लिए ले जाया गया है। उनके एंकल में चोट है। वे मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे।

हार्दिक की चोट भारत के लिए बड़ी परेशानी हार्दिक पंड्या भारतीय टीम को एक शानदार बैलेंस प्रदान करते हैं। वे बल्ले से तो रन बनाते हैं ही साथ ही तेज गेंदबाजी में एक शानदार विकल्प प्रदान करते हैं। उनके मौजूद होने से टीम स्पिन फ्रेंडली पिच पर तीन स्पिनर्स भी खिला सकती है। भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हैं ऐसे में टीम और फैंस चाहेंगे की हार्दिक की चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर लें।

भारत को चौथी जीत की तलाशक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को मात दी वहीं बाद में पाकिस्तान को भी बुरी तरह से रौंद दिया। इस मैच में भारतीय टीम को चौथी जीत की तलाश होगी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited