IND vs BAN: मैच के दौरान अचानक चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, जानिए अपडेट

Hardik Pandya injured : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अचानक चोटिल हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya injured : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जा रहा है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 9वें ओवर में ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं।

मैच में अपने पहला ही ओवर डालने आए हार्दिक पांड्या तीसरी गेंद डालने के बाद परेशानी में नजर आए। उनके पैर में खिंचाव नजर आ रहा है। जिसके बाद मैदान पर फीजियो को भी बुलाया गया और वे मैदान से बाहर चले गए। बता दें कि हार्दिक पांड्या इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। हार्दिक ओवर पूरा भी नहीं कर पाए और उनकी जगह विराट कोहली ने बची हुई तीन गेंदे डाली।

End Of Feed