World Cup 2023, IND vs BAN Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 17, IND vs BAN Pitch Report MCA Stadium and Pune weather forecast Today: आज (19 October 2023) वनडे विश्व कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये इस वर्ल्ड कप का 17वां मैच होगा। मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी भारत-बांग्लादेश विश्व कप मैच की पिच रिपोर्ट और आज पुणे के मौसम का ताजा हाल कैसा है।

World Cup 2023, IND vs BAN Pitch Report

भारत-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 - 17वां मैच
  • भारत और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला
  • पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगी टक्कर

World Cup 2023, IND (India) vs BAN (Bangladesh) ODI Pitch Report MCA Stadium, Pune Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 का आज 17वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया लगातार तीसरा मुकाबला किसी एशियाई टीम के खिलाफ खेलने जा रही है। उसने पहले पाकिस्तान को शिकस्त दी, फिर अफगानिस्तान को रौंदा और अब बांग्लादेश से खेलने की बारी है। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और वो चौथी जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी। आज का वर्ल्ड कप मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs BAN LIVE SCORE: भारत-बांग्लादेश मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास काफी पुराना रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 40 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम ने 31 मैचों में जीत हासिल की, वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 8 मुकाबले ही जीत सकी। इनमें से एक मैच बेनतीजा रहा था। अगर बात करें आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास की तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक इस सबसे बड़े वनडे टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें तीन मैच भारत ने जीते हैं और एक मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया था। अब आपको बताते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और पुणे में मौसम की क्या स्थिति रहेगी।

IND vs BAN Playing-11: भारत-बांग्लादेश मैच की प्लेइंग-11 यहां देखिए

भारत-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी? (IND vs BAN Pitch Report)

विश्व कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला पुणे के एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा विश्व कप में ये इस मैदान का पहला मुकाबला होगा। इस मैदान की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के काफी मौके मिलने वाले हैं। इस मैदान पर जनवरी 2017 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ मुकाबला इसका सबसे बड़ा नमूना रहा है जब इंग्लैंड ने भारत को 350 रनों का लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 7 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें सबसे कम स्कोर भी 232 रन रहा है जो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बनाया था। यहां आखिरी वनडे मैच मार्च 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था और उस मैच में भारत ने 329 रन बनाते हुए इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में 7 रन से मात दी थी। ये सभी आंकड़े बताते हैं कि गेंदबाजों को कमर कस लेनी चाहिए क्योंकि यहां बल्लेबाज काफी आक्रामक होने वाले हैं।

India vs Bangladesh Match All Details: भारत और बांग्लादेश मैच की सभी जानकारियां एक जगह पर देखें

आज कैसा रहेगा पुण के मौसम का हाल? (Pune Weather Today)

भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का ये मुकाबला पुणे में खेला जाना है, तो आइए यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि पुणे में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, हालांकि एक दिन पहले यहां थोड़ी बारिश जरूर हुई थी। मैच पूरा होने के आसार हैं। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होना है, दिन में धूप रहेगी और शाम को थोड़ी उमस जरूर रह सकती है। तापमान की बात करें तो पुणे में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

भारत-बांग्लादेश की टीमें

टीम इंडिया: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद और महेदी हसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited