IND vs NED: भारत के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड के तेजा ने भरी हुंकार, जानिए क्या कहा

IND vs NED World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले अंतिम लीग स्टेज मुकाबले से पहले नीदरलैंड के खिलाड़ी तेजा निदामानुरू ने हुंकार भरी है। उनके मुताबिक नीदरलैंड की टीम भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

तेजा निदामनारू (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबला
  • तेजा निदामानुरू ने उलटफेर की हुंकार भरी

India vs Netherlands, World Cup 2023: नीदरलैंड का मानना है कि वे फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ उलटफेर भरी जीत हासिल कर सकते हैं और उसके आल राउंडर तेजा निदामानुरू का कहना है कि ‘यह क्रिकेट का खेल है और इसमें काफी मजेदार चीजें हो चुकी हैं’। मेजबान भारत को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है और टीम ने सभी आठ मैच में जीत हासिल की है।

वहीं टूर्नामेंट में एकमात्र एसोसिएट टीम नीदरलैंड की बात की जाये तो वह बुधवार को इंग्लैंड से 160 रन से हारने के बाद अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही है। निदामानुरू ने कहा, ‘‘यह क्रिकेट का खेल है, इसलिये यह संभव (भारत को हराना) हो सकता है। हमारी खेल की अपनी शैली है। हम जो अच्छा करते हैं, वहीं करेंगे। हमारे पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज हैं और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो स्पिन को बखूबी खेल सकते हैं। ’’

बुधवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे भी गेंदबाज हैं जो विकेट ले सकते हैं। लेकिन निश्चित रूप से आपको थोड़ा भाग्य का भी साथ चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि उनकी मजबूत टीम है और वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन इस खेल में मजेदार चीजें (उलटफेर) हो चुकी हैं।’’

End Of Feed