World Cup 2023, IND vs NED Pitch Report, Weather: भारत नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 45, IND vs NED Pitch Report M Chinnaswamy Stadium Bangalore and Bangalore weather forecast Today: आज (12 November 2023) विश्व कप 2023 का 45वां और आखिरी लीग मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान भारत की नीदरलैंड के साथ भिडंत हो रही है। आइए जानते हैं कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा बेंगलोर का मौसम।

भारत बनाम नीदरवैंड पिच और वेदर रिपोर्ट

World Cup 2023, India (IND) vs Nederlands (NED) ODI Pitch Report M Chinnaswamy Stadium Bangalore, Bangalore Weather forecast Today: विश्व कप 2023 का आखिरी और 45वां लीग मुकाबला आज मेजबान भारत और नीदरलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां 8 मैच में 8 जीत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम 8 मैच में 2 जीत और 6 हार के साथ दसवें पायदान पर काबिज है। ये मुकाबला अंक तालिका में पहले और आखिरी पायदान पर काबिज टीमों के बीच का है।

End of Article
नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें

Follow Us:
End Of Feed