World Cup 2023, IND vs PAK Pitch Report, Weather: भारत-पाकिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 12, IND vs PAK Pitch Report Narendra Modi Stadium and Ahmedabad weather forecast Today: आज (14 October 2023) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा है अहमदाबाद के मौसम का हाल।

भारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व कप 2023 - 12वां मैच
  • भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर मैच

World Cup 2023, IND (India) vs PAK (Pakistan) ODI Pitch Report Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Weather Forecast Today: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज 12वां मुकाबला जो इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम सात साल बाद भारतीय जमीन पर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है जबकि पाकिस्तान की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच सालों से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है, ऐसे में दोनों टीमें सिर्फ विश्व कप या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में आमने-सामने आती हैं। पाकिस्तान की टीम इससे पहले सात साल पूर्व भारत आई थी इसलिए उनके लिए भी ये अलग अनुभव होगा। भारत और पाकिस्तान के आंकड़ों की बात करें तो ये दोनों टीमें अब तक 7 बार वनडे विश्व कप इतिहास में आमने-सामने आ चुकी हैं और इन सभी सातों मैचों में भारत की जीत हुई है। भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान की जीत का खाता नहीं खुला है। वहीं अगर बात करें वनडे क्रिकेट की, तो दोनों टीमों के बीच आज तक 134 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 56 मुकाबले भारत ने जीते हैं और 73 मैचों में पाकिस्तान की जीत हुई है, वहीं 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। अब आपको बताते हैं कि आज के विश्व कप मैच में कैसी हो सकती है पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद के मौसम की स्थिति।

End Of Feed