World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड के बीच आज भिड़ंत, टीम इंडिया के खिलाफ साख बचाने उतरेगा डिफेंडिंग चैंपियन, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

India vs England Match Preview: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच आज विश्व कप में भिड़ंत होगी। जानिए लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से जुड़ी सभी अहम बातें।

भारत बनाम इंग्लैंड मैच प्रीव्यू

लखनऊ: भारतीय टीम इस विश्व कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है तो पिछले चैम्पियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने का प्रश्न है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को आमने सामने होंगी तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार पांच मैच जीते हैं जबकि सफेद गेंद के क्रिकेट की नयी परिभाषा गढ़ने वाले इंग्लैंड के सामने टूर्नामेंट में अस्तित्व बनाये रखने की लड़ाई है।

हार्दिक की चोट ने बिगाड़ा टीम का संतुलन

टी20 और वनडे क्रिकेट में ‘बेजबॉल’ यानी अति आक्रामक खेल से इंग्लैंड को पिछले कुछ समय में सफलता जरूर मिली है लेकिन भारतीय हालात में यह दाव उलटा पड़ा है। नतीजा यह है कि मौजूदा चैम्पियन टीम लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर है। भारत को इस मैच में हरफनमौला हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी। स्पिनरों की मददगार पिच पर आम तौर पर शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता लेकिन पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन को पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पड़ सकता है।

अश्विन को मिल सकता है मौका

जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा का चयन तो तय है। तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को उतारने के लिये मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से एक को बाहर करना होगा। शमी ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिये लिहाजा उन्हें अब बाहर रखना मुश्किल होगा। रोहित शर्मा से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम लक्ष्य का पीछा करने में महारथी साबित हुई है। पांड्या की गैर मौजूदगी में छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट होने के बाद वह एक प्रभावी पारी खेलने को बेताब होंगे।

End Of Feed