World Cup 2023: केन विलियमसन का दावा, इस खिलाड़ी की वापसी से बदल जाएगी न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

World Cup 2023, Kane Williamson, New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप 2023 में सबसे बड़ी समस्या रही है उनकी गेंदबाजी। अब उनके कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि लॉकी फर्ग्युसन की वापसी होने वाली है और इससे टीम की गेंदबाजी में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

केन विलियमसन (AP)

मुख्य बातें
  • वनडे विश्व कप 2023
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का दावा
  • लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से बदल जाएगी गेंदबाजी की धार

विश्व कप में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है लेकिन लेकिन कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बुधवार को उम्मीद जताई कि लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से उनके आक्रमण को धार मिलेगी।

फर्ग्युसन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके । अब न्यूजीलैंड को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलना है। विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह हमारे आक्रमण में संतुलन लाता है । उसने टूर्नामेंट में उपयोगी योगदान दिया है और उसके पास अपार अनुभव है । वह नयी गेंद के गेंदबाजों के लिये काफी मददगार साबित होता है । हम पिच को देखकर टीम संयोजन तय करेंगे।’’

ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में दस विकेट लिये हैं लेकिन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। विलियमसन ने कहा ,‘‘ वह बेहतरीन गेंदबाज है । पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा । कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती । खिलाड़ियों के पास अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने का कल फिर मौका है ।’’

End Of Feed