World Cup 2023 Match 1, ENG vs NZ Preview: आज इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से होगा विश्व कप का आगाज, जानिए मुकाबले की सभी खास बातें
ODI World Cup 2023 First Match Today, ENG vs NZ Preview: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टक्कर के साथ आज चार साल का इंतजार खत्म होगा और वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो जाएगा। भारत में खेले जा रहे इस विश्व कप का ये पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
विश्व कप 2023 इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच प्रिव्यू
- वनडे विश्व कप 2023 का पहला मैच आज
- इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टक्कर के साथ होगा आगाज
- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान से बजेगा शुरुआत का बिगुल
World Cup 2023 Match 1 Today, ENG vs NZ Preview: सफेद गेंद के क्रिकेट की परिभाषा ही बदल देने वाले इंग्लैंड क्रिकेट की स्वर्णिम पीढी के क्रिकेटर चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार को यहां विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेंगे तो उनका इरादा 2019 फाइनल को दोहराने का होगा। इंग्लैंड की टीम युवा नहीं है लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में वह तीसरा विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है । टी20 विश्व कप भी इंग्लैंड ने ही जीता था।
ENG vs NZ LIVE SCORE: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच का लाइव स्कोर यहां क्लिक करके देखिए
दूसरी ओर अभी तक आईसीसी विश्व कप नहीं जीत सकी न्यूजीलैंड टीम के सामने कई समस्यायें हैं । कप्तान केन विलियमसन अभ्यास मैच खेलने के बावजूद पहला मैच नहीं खेल पायेंगे । वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं । दोनों सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
इंग्लैंड के पास बल्लेबाजों की लंबी कतार
अहमदाबाद की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों की मददगार होती है और इंग्लैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की पूरी जमात है । इसके अलावा बेन स्टोक्स भी संन्यास का फैसला वापिस लेकर लौट आये हैं। घुटने की दिक्कत के कारण वह भले ही बतौर गेंदबाज उतना योगदान नहीं दे सकेंगे लेकिन बड़े मैचों में वह कमाल करने में माहिर हैं। पिछले दो विश्व कप फाइनल (2019 और 2022) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है । उनके अलावा इंग्लैंड के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, डेविड मलान और जो रूट जैसे बल्लेबाज भी हैं । इन सभी को आईपीएल में खेलने का फायदा मिलेगा ।
ENG vs NZ Playing-11: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच की प्लेइंग-11 यहां क्लिक करके देखें
कई शानदार ऑलराउंडर भी हैं मौजूदा
इंग्लैंड के पास मोईन अली, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन के रूप में बेहतरीन हरफनमौला भी हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड के पास रफ्तार और आईपीएल का अनुभव है । स्पिन का जिम्मा आदिल रशीद संभालेंगे । इंग्लैंड को 2019 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर की कमी खलेगी जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वह रिजर्व के रूप में टीम में हैं ।
न्यूजीलैंड को दो धुरंधरों की कमी खलेगी, लेकिन फिर भी है दम
दूसरी ओर विलियमसन और साउदी के अनुभव की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से उसके हौसले बुलंद होंगे । न्यूजीलैंड टीम 2015 और 2019 वनडे विश्व कप तथा 2021 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची । डेरिल मिशेल फॉर्म में हैं और शीर्षक्रम पर डेवोन कोंवे जैसा बेहतरीन बल्लेबाज है । कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का खराब फॉर्म हालांकि चिंता का सबब है।
उनके पास जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं । विल यंग ने इस साल वनडे में 14 मैचों में 578 रन बनाये और तीसरे नंबर पर वह काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं । गेंदबाजी में टीम को साउदी की कमी खलेगी लेकिन मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्युसन टीम में हैं।
दोनों टीमें
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीसे टॉपली, गुस एटकिंसन ।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।
मैच का समय: मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस 1.30 बजे होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
Kho Kho World Cup 2025: बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
India Open Badminton 2025: क्वार्टर फाइनल में थमा पीवी सिंधू और किरण जॉर्ज का सफर, सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited