World Cup 2023: चिंता में न्यूजीलैंड, टीम के इस दिग्गज गेंदबाज ने कराया ऑपरेशन

World Cup 2023, Tim Southee: विश्व कप 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं (5 अक्टूबर), और इससे पहले टीम अपने खिलाड़ियों की फिटनेस और चोटों को लेकर बेहद सतर्क हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से एक खबर आ रही है कि उनके स्टार अनुभवी पेसर टिम साउदी ने ऑपरेशन कराया है।

टिम साउदी (AP)

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व कप 2023
  • वर्ल्ड कप से पहले चिंता में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  • अनुभवी पेसर टिम साउदी ने कराया अंगूठे का ऑपरेशन

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) गुरुवार को अपने दाएं हाथ के अंगूठे का ऑपरेशन करवाएंगे तथा उनके भारत में होने वाले विश्व कप में खेलने को लेकर फैसला अगले सप्ताह किया जाएगा। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में कैच लेने के प्रयास में साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि यह 34 वर्षीय गेंदबाज पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप से पहले ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा,‘‘ हमने फैसला किया कि साउदी के लिए ऑपरेशन करवाना ही सही रहेगा। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाए जाएंगे और अगर यह प्रक्रिया सफल रहती है तो फिर यह सुनिश्चित करना होगा कि वह वापसी पर दर्द को सहन कर सकते हैं या नहीं।’’

मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 सितंबर और दो अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगी। स्टीड ने कहा,‘‘ विश्व कप में हमारा पहला मैच पांच अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ है और हमने टीम में उसकी उपलब्धता को लेकर इसी को अपना लक्ष्य बनाया है।’’

End Of Feed