World Cup 2023, NZ vs NED Pitch Report, Weather: न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मुकाबले की पिच रिपोर्ट और मौसम का पूरा हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 6, NZ vs NED Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium and Hyderabad weather forecast Today: आज (9 October 2023) आईसीसी विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।

World Cup 2023, NZ vs NED Pitch Report

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 - छठा मैच
  • न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की होगी टक्कर
  • हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला
World Cup 2023, NZ (New Zealand) vs NED (Netherlands) ODI Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Weather Forecast Today: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज छठा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच होगा। एक तरफ होगी धाकड़ न्यूजीलैंड की टीम तो दूसरी तरफ आईसीसी वनडे रैंकिंग में 14वें नंबर पर की नीदरलैंड टीम। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मात दी थी। वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच गंवाया था। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच आज तक सिर्फ 4 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन चारों मैचों में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली थी। न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है और उसमें कीवी टीम ने डच टीम को शिकस्त दी थी। अब जानते हैं आज के मैच के बारे में, कैसी होगी हैदराबाद के मैदान की पिच और वहां के मौसम की स्थिति।

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (NZ vs NED Pitch Report)

आज न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच विश्व कप 2023 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी मानी जाती हैं और यहां बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है। इससे पहले टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच इसी मैदान पर हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबकि जवाब में नीदरलैंड की टीम 41 ओवर में 205 रन पर सिमट गई थी और पाकिस्तान को 81 रनों से जीत मिली थी। पाकिस्तान की तरफ से शकील और रिजवान ने 68-68 रनों की पारियां खेली थीं। वहीं गेंदबाजों में मैच में जितना फायदा तेज गेंदबाजों को मिला, उतना ही स्पिनर्स को भी मिलता नजर आया था।

आज कैसा होगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)

मुकाबला हैदराबाद में होने जा रहा है तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। आज यहां का मौसम साफ रहने वाला है, धूप रहेगी, वहीं हल्के बादल भी आते-जाते रहेंगे लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में 50-50 ओवर का एक पूरा वनडे मैच का लुत्फ फैंस उठा सकेंगे। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, शाम को उमस थोड़ा परेशान जरूर कर सकती है। तापमान की बात करें तो आज हैदराबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कोंवे, विल यंग, केन विलियमसन (पहले मैच में उपलब्ध नहीं), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी ।
नीदरलैंड क्रिकेट टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट
मैच का समय: मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited