World Cup 2023, PAK vs BAN Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट और कोलकाता के मौसम का हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 31, PAK vs BAN Pitch Report Eden Gardens stadium and Kolkata weather forecast Today: आज (31 October 2023) वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम।

World Cup 2023, PAK vs BAN Pitch Report

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड कप 2023 में आज का मुकाबला
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश की होगी भिड़ंत
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा मैच

World Cup 2023, PAK (Pakistan) vs BAN (Bangladesh) ODI Pitch Report Eden Gardens Stadium, Kolkata Weather Forecast Today: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में आज का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। ये विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला होगा। मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है, जहां पाकिस्तान की टीम सालों बाद खेलने उतरेगी। पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) करेंगे जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के हाथों में होगी।

PAK vs BAN World Cup 2023 Live Score: यहां जानिए पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की पल-पल की अपडेट

मौजूदा विश्व कप 2023 की अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति देखें तो पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद उनके 4 अंक हैं। यानी उनके सिर्फ 3 मैच बाकी हैं, ये तीनों मैच जीत भी लें तब भी वे 10 अंक ही कर सकते हैं जो सेमीफाइनल में जाने के लिए नाकाफी हैं (अगर कोई करिश्मा ना हो)। वहीं दूसरी तरफ है बांग्लादेश की टीम जिसने अपने 6 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है और उसके कुल 2 अंक हैं। यानी वो अपने अंतिम 3 मैच जीत भी जाएं तो 10 अंक क्या वे 8 अंक तक ही पहुंच सकेंगे यानी टूर्नामेंट में उनका अभियान पूरी तरह से समाप्त माना जाए।

PAK vs BAN World Cup 2023 Predicted playing 11: पाकिस्तान की टीम में होगा बड़ा बदलाव ऐसी होगी प्लेइंग 11

दोनों टीमों के वनडे में आमने-सामने के आंकड़ेअब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें वनडे क्रिकेट में 38 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें 33 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि 5 मैच बांग्लादेश ने जीता है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक ये दोनों टीमें 2 बार भिड़ी हैं जिसमें पाकिस्तान 1 बार जीता है और बांग्लादेश 1 बार जीता है। अब जानते हैं कि कैसी होगी आज के विश्व कप मैच में पिच रिपोर्ट और कोलकाता में कैसा रहेगा मौसम।

पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (PAK vs BAN Pitch Report)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होने जा रहा है। पाकिस्तान की टीम 7 साल बाद इस मैदान पर लौट रही है। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आई है। वहीं इस विश्व कप में अब तक यहां सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है जिसमें नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं और नीदरलैंड ने 87 रनों से जीत दर्ज करते हुए विश्व कप में अपना दूसरा उलटफेर कर दिया था। उस मैच में नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की टीम 142 रन पर सिमट गई थी। उस मैच से ये साफ हो गया था कि यहां रन बनाने वाले बल्लेबाज हो तो रन तो खूब बरसेंगे, लेकिन इसी के साथ तेज गेंदबाजों से संभलकर रहना होगा जिन्होंने पिछले मैच में जमकर कहर बरपाया था।

आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम? (Kolkata Weather Today)

कोलकाता के मौसम की बात करें तो आज यहां मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा और उस दौरान तेज धूप खिली रहेगी। बारिश का अनुमान सिर्फ 10 प्रतिशत है लेकिन आसार यही हैं कि या तो बारिश नहीं होगी और अगर थोड़ी बहुत हुई भी तो इसका मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं कोलकाता में मैच हो रहा हो तो उमस तो होनी ही है और गेंदबाजों व फील्डरों को शाम को खासतौर पर संभलकर खेलना होगा। तापमान की बात करें तो आज कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, तास्किन अहमद , मुस्ताफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मेहदी हसन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited