World Cup 2023, PAK vs NED Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

World Cup 2023 Match 2, PAK vs NED Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium and Hyderabad weather forecast Today: आज (6 September 2023) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। आइए जानते हैं विश्व कप 2023 के इस दूसरे मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम।

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023- दूसरा मैच
  • पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की होगी टक्कर
  • हैदराबाद में खेला जाएगा मुकाबला

World Cup 2023, PAK (Pakistan) vs NED (Netherlands) ODI Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Weather Forecast Today: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का इस विश्व कप सीजन में ये पहला मुकाबला होगा। इस विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुवाई बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं जबकि नीदरलैंड्स टीम की कमान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के हाथों में है।

पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में सभी मामलों में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि नीदरलैंड्स की टीम 14वें नंबर पर है। अगर दोनों टीमों की वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक हुई भिड़ंत की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 6 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें सभी छह मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है। दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर दो बार टकराई हैं और दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान जीता है। आज होने वाला मैच उनका तीसरा मैच होगा जो न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। अब आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और हैदराबाद के मौसम की स्थिति।

End Of Feed