World Cup 2023, PAK vs NZ Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए
World Cup 2023 Match 34, PAK vs NZ Pitch Report M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru weather forecast Today: आज (4 November 2023) विश्व कप 2023 में 35वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज बेंगलुरू के मौसम का हाल।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, विश्व कप 2023
न्यूजीलैंड के खाते में 7 मैच में चार जीत और 3 हार के सात कुल 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है। वहीं पाकिस्तानी टीम 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के साथ पाकिस्तानी टीम अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बाबर आजम की सेना के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट? (PAK vs NZ Pitch Report)
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है। छोटे मैदान की वजह से यहां काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है और जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजों को फायदा मिलना शुरू हो जाता है। चिन्नास्वमी स्टेडियम में अबतक दो मुकाबले विश्व कप 2023 में खेले जा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 367 रन के जवाब में 302 रन बनाकर पाकिस्तानी टीम ढेर हो गई और 62 रन से मैच गंवा दिया। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया बेंगलुरू में लो स्कोरिंग रहा था जिसमें इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाज जीत के लिए मिले लक्ष्य को श्रीलंका ने 8 विकट शेष रहते हासिल कर लिया था। ऐसे में पिच का मिजाज शनिवार को कैसा रहेगा ये तो वक्त ही बताएगा।
आज कैसा होगा बेंगलुरू का मौसम? (Bengaluru Weather Today)
बेंगलुरू में मैच सुबह साढ़े दस बजे से खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। मैच में पहली पारी के दौरान बारिश नहीं होगी। लेकिन कजरारे बादल दूसरे हाफ में बरस सकते हैं। मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। इस लिहाज से देखें तो छोटी बाउंड्री वाले मैदान में टॉस की भूमिका अहम हो जाएगी। जो कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।
मैच के दौरान बेंगलुरू में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। 10 बजे से बेंगलुरू के आसमान में बादल छाने लगेंगे। 1 बजे के बाद बारिश की संभावना 47 प्रतिशत बताई गई है जो वक्त के साथ बढ़ती जाएगी। शाम पांच बजे यह 56 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। ऐसे में बारिश दोनों टीमों के सेमीफाइनल के समीकरण बिगाड़ सकती है। इस बात की प्रबल संभावना है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, काइल जैमीसन।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमामुल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद क्या बोलीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर
ग्लेन मैक्सवेल ने सुनाया किस्सा, जब विराट कोहली ने उन्हें कर दिया था इन्स्टाग्राम पर ब्लॉक
IND VS NZ 3rd ODI Highlights: मंधाना और हरमन की पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
SA vs BAN 1st Day Highlights: स्टब्स के मेडन सेंचुरी के दम पर साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन, बनाए 307 रन
Gujarat Titans Retention Prediction: मेगा ऑक्शन से पहले सामने आई गुजरात टाइटंस की संभावित रिटेंशन लिस्ट, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited