World Cup 2023, PAK vs SA Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए
World Cup 2023 Match 26, PAK vs SA Pitch Report MA Chidambaram stadium and Chennai weather forecast Today: आज (27 October 2023) आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। ये मैच चेन्नई में होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम।
पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट
मुख्य बातें
- आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 - मैच 26
- पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का होगा मुकाबला
- चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मैच
World Cup 2023, PAK (Pakistan) vs SA (South Africa) ODI Pitch Report MA Chidambaram Stadium, Chennai Weather Forecast Today: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज 26वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टक्कर होगी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए उन्हें अपने बाकी सभी चार मुकाबले जीतने हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस समय पूरे लय में है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तानी टीम छठे पायदान पर खिसक गई है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए राह आसान नहीं होने वाली। आज का मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जाएगा।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 82 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका ने 51 मुकाबले जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 30 मैच अपने नाम किए हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था। वहीं अगर वनडे विश्व कप इतिहास में इन दोनों टीमों की टक्कर के आंकड़े देखें तो अब तक इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में ये 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन पांच मैचों में तीन मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं जबकि दो मुकाबले पाकिस्तान ने जीते। चार बार न्यूट्रल वेन्यू पर विश्व कप में इनकी भिड़ंत हुई है जिसमें दोनों को 2-2 जीत हासिल हुईं। मौजूदा विश्व कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान ने अपने 5 मैचों में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। अब आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और चेन्नई के मौसम की स्थिति।
पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (PAK vs SA Pitch Report)
आज का मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस विश्व कप में ये इस मैदान का पांचवां और आखिरी मुकाबला होगा। अब तक यहां जो चार मुकाबले खेले गए हैं उसमें कुछ ही मैचों में रनों की बारिश हुई है। वजह है स्पिन ट्रैक। यहां की पिच पर हमेशा से स्पिनर्स का बोलबाला रहा है और आज का मैच भी इससे जुदा होने की उम्मीद नहीं है। पिछले ही मैच को देख लें तो अफगानिस्तानी स्पिनर्स का जादू यहां ऐसा चला कि उन्होंने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर उलटफेर कर दिया था। दोनों टीमों के पास एक से एक बल्लेबाज मौजूद हैं और खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जो इस समय हर मैदान पर रनों की बारिश करने में जुटे हैं, लेकिन अगर चेन्नई की पिच पर आपको जीत हासिल करनी है तो उसके लिए आपको आपके सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स के साथ ही मैदान पर उतरना होगा।
आज कैसा होगा चेन्नई का मौसम? (Chennai Weather Today)
देश के उत्तरी राज्यों में तो सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है लेकिन आज का मुकाबला चेन्नई में है जहां इस समय भी सूरज की तपिश खिलाड़ियों को सहन करनी होगी। मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होना है। बारिश की बात करें तो 5 फीसदी अनुमान है कि कुछ बौछारें हो सकती हैं लेकिन अगर ऐसा कुछ होता भी है तो इसका मैच पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। दिन में धूप भी खिली रहेगी और बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। सबसे अहम होगी उमस जो यहां बाकी मैदानों के मुकाबले सबसे ज्यादा होती है और आज का अनुमान भी अलग नहीं है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है जब उन्हें लक्ष्य का बचाव करना होगा। तापमान की बात करें तो आज चेन्नई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रेस वान डेर डुसेन , लिजाद विलियम्स, रीजी हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन और केशव महाराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited