World Cup 2023, PAK vs SL Pitch Report, Weather: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

World Cup 2023 Match 8, PAK vs SL Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium and Hyderabad weather forecast Today: आज (10 October 2023) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 का आठवां मुकाबला खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा हैदराबाद का मौसम।

World Cup 2023, PAK vs SL Pitch Report

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 - आठवां मैच
  • पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगी टक्कर
  • हैदराबाद में होगा पाक-श्रीलंका मुकाबला

World Cup 2023, PAK (Pakistan) vs SL (Sri Lanka) ODI Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Weather Forecast Today: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मैच में आज दो एशियाई टीमों की टक्कर होने जा रही है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें हाल में हुए एशिया कप में भी टकरा चुकी हैं। पाकिस्तान की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं दासुन शनाका (Dasun Shanaka)।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज होने वाला वर्ल्ड कप मैच इस बार के टूर्नामेंट में अब तक हुए मैचों में सबसे बड़ी एशियाई टक्कर होगी। दोनों टीमों का वनडे इतिहास और प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी रही है। अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 156 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 92 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं जबकि 59 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। वहीं 1 मैच टाई रहा है और चार मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं अगर वनडे विश्व कप इतिहास की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच 7 वर्ल्ड कप मुकाबले हुए हैं जिसमें सातों मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं, ऐसे में श्रीलंका का खाता खुलना अभी बाकी है। तो आइए आपको बताते हैं कि आज होने वाली इन दोनों टीमों की आठवीं विश्व कप भिड़ंत में पिच कैसी रहेगी और कैसा होगा मौसम।

पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (PAK vs SL Pitch Report)

दोनों टीमों के बीच ये विश्व कप मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस बार विश्व कप में यहां तीन मुकाबले खेले जाने थे, जिसमें से दो मुकाबले हो चुके हैं और आज का मुकाबला अंतिम होगा। अगर पहले दो मैचों के आधार पर पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को फायदा मिलना तय है, जबकि स्पिनर्स यहां पर गेम पलटने का काम कर सकते हैं। यहां इस विश्व कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नीदरलैंड 205 रन पर सिमटी और 81 रन से मैच गंवा दिया। वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हुआ जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 323 रनों का विशाल टारगेट रखा, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर सिमट गई और 99 रन से मैच गंवा दिया। इससे एक बात तो साफ है कि आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना चाहिए।

आज कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम? (Hyderabad Weather Today)

अब बात कर लेते हैं कि आज हैदराबाद का मौसम कैसा रहेगा, क्या इस मैच में मौसम बाधा पैदा करेगा या नहीं। आपको बता दें कि ताजा अनुमान के मुताबिक आज हैदराबाद में बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे शुरू होगा इसलिए गर्मी काफी होगी और शाम को खिलाड़ियों को उमस का भी सामना करना पड़ेगा। आज हैदराबाद में तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज।

श्रीलंका क्रिकेट टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता, दुनिथ वेलालागे, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited