World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में ये बता दिखा दिया है कि विश्व कप के लिए उनकी टीम पूरी तरह तैयार है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

हैदराबाद: विश्व कप 2023 के आगाज से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले अभ्यास मैच में जमकर धमाल मचाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 103 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए वहीं। भारतीय सरजमीं पर पहली बार खेलते हुए बाबरने 80(84) रन बनाए। सऊद शकील ने 53 गेंद में 75 रन की आतिशी पारी खेली।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभाला

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक पारी के तीसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों लपके गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक 14(25) रन बनाकर मिचेल सेंटनर की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। ऐसे में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। बाबर ने 59 गेंद पर अपना अर्धशतक 7 चौकों की मदद से पूरा किया लेकिन शतक पूरा करने से वो चूक गए। बाबर 80(84) रन बनाकर सैटनर की गेंद पर लपके गए।

End Of Feed