World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक हार के बाद पाकिस्तान पर लगा मोटा जुर्माना

Pakistan Fined for Slow Over Rate : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट के अंतर से करीबी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए मोटा जुर्माना भी लगा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

चेन्नई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 1 विकेट के अंतर से बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही पाकिस्तान की विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं तकरीबन खत्म हो गईं। पाकिस्तान को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। बाबर आजम की टीम ने विश्व कप की शुरुआत लगातार दो मैच में जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद जीत की पटरी से बाबर की टीम उतर गई। उसके अब तीन मैच बाकी हैं। उन तीन मैचों में जीत भी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए नाकाफी होगी।

20 प्रतिशत मैच फीस का लगा है जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर दोहरी मार पड़ी है। आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम के ऊपर स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस के 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है। पाकिस्तानी टीम तय समय सीमा में चार ओवर कम फेंक सके। आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर प्रतिओवर पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है जो कि 4 ओवर के लिए एकमुश्त 20 प्रतिशत हो गया।

फील्ड अंपायरों एलेक्स वार्फ और पॉल रायफल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और फोर्थ अंपायर रिचर्ड केटलबोरो की शिकायत पर पाकिस्तानी टीम पर जुर्माना लगा था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

End Of Feed