Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली डायरेक्ट एंट्री, अन्य टीमों का ऐसे होगा सिलेक्शन
Champions Trophy 2025 qualification scenario: पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने क्वालिफिकेशन का तरीका बता दिया है। जिसमें वर्ल्ड कप 2023 का परफॉर्मेंस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (फोटो- icc twitter)
नई दिल्ली: मौजूदा विश्व कप तालिका में पाकिस्तान के अलावा शीर्ष सात में जगह बनाने वाली टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वालिफिकेशन हासिल करेंगी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024-2031 के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शामिल किया है और टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पारंपरिक प्रारूप में होगा जिसमें चार टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।भारत में हो रहे विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के पैमाने से इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
इंग्लैंड को दिखाना होगा दममौजूदा समय में इंग्लैंड केवल दो अंकों के साथ विश्व कप तालिका में 10वें जबकि बांग्लादेश इतने ही अंकों के साथ नौवें स्थान पर है।दोनों टीमों के टूर्नामेंट में तीन और मैच बचे हैं और खुद को शीर्ष सात में लाने के लिए उन्हें अपना पूरा दमखम लगाना होगा।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने विश्व कप में शीर्ष सात में रहने के महत्व पर जोर दिया था।उन्होंने शनिवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कहा था, ‘‘मेरा मतलब है अब हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है लेकिन हमें थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है। अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी (2025) में खेलना चाहते हैं तो आपको (शीर्ष) आठ (पाकिस्तान के साथ) में रहना होगा। इसे ध्यान में रखते हुए अभी भी तीन मैच बाकी हैं।’’
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के लिए बड़ी मुश्किल
नीदरलैंड और अफगानिस्तान इस समय तालिका में क्रमशः आठवें और सातवें स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है।इस नियम में हालांकि एक खामी यह है कि वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का कोई मौका नहीं होगा क्योंकि वे इस विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
India vs Bangladesh U19 Womens T20 World Cup 2025 Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से, इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
IND vs ENG 3rd T20 LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 की Live Streaming
4th IPA Pickleball Nationals: अरमान भाटिया-हर्ष मेहता की जोड़ी ने महाराष्ट्र को दिलाया पुरुष युगल खिताब, भुल्लर ने बढ़ाया गुजरात का गौरव
Who Won Yesterday Cricket Match (25 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Australian Open 2025: मैडिसन कीज बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, तोड़ा एरिना सबालेंका का खिताबी हैट्रिक का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited