रिकी पोंटिंग ने Virat Kohli की जमकर की तारीफ, कहा- इस रिकॉर्ड की जरूरत नहीं थी, वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

Ricky Ponting says Virat Kohli is best batsman in the World: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों (49) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस रिकॉर्ड शतक के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

Ricky Ponting praises Virat Kohli

रिकी पोंटिंग ने की विराट कोहली की तारीफ (Twitter/AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
  • विराट के 49वें शतक के बाद पोंटिंग ने की जमकर तारीफ
  • रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को बताया दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने संपूर्ण रिकॉर्ड के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्हें यह तमगा हासिल करने के लिए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को बराबर करने की जरूरत नहीं थी।

कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपने 35वें जन्मदिन पर नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस शतक से उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वह वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

पोंटिंग ने आईसीसी वेबसाइट से कहा,‘‘इसने कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और मैं लंबे समय से यह बात कह रहा हूं। उन्हें इसके लिए सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी। उन्हें इसके लिए रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘अगर आप उनके संपूर्ण रिकॉर्ड पर गौर करो तो वह अद्वितीय है।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक कोहली का वर्तमान टूर्नामेंट में दूसरा और वनडे विश्व कप में कुल मिलाकर चौथा सैकड़ा है। यह 35 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा विश्व कप में अभी तक 543 रन बना चुका है।

पोंटिंग ने कहा,‘‘यह सोचना अविश्वसनीय है कि उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाकर सचिन की बराबरी की और इसके लिए उनसे 175 पारियां कम खेली।’’ पोंटिंग ने कहा कि कोहली विश्व कप के बाकी बचे मैचों में अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं क्योंकि तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद वह अधिक स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘यह (49वां शतक) उनके दिमाग में रहा होगा। मेरा मानना है कि सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्होंने अधिक मेहनत की। अब वह इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं और ऐसा टूर्नामेंट में सही समय पर हुआ है। यह विराट और भारत के लिए बहुत अच्छा दिन था।’’ पोंटिंग भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को केवल 83 रन पर आउट कर दिया था। उन्होंने कहा,‘‘अभी तक हमने टूर्नामेंट में जो देखा है, वह यह है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण स्पष्ट रूप से सर्वश्रेष्ठ रहा है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited