रिकी पोंटिंग ने Virat Kohli की जमकर की तारीफ, कहा- इस रिकॉर्ड की जरूरत नहीं थी, वो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

Ricky Ponting says Virat Kohli is best batsman in the World: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों (49) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस रिकॉर्ड शतक के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

रिकी पोंटिंग ने की विराट कोहली की तारीफ (Twitter/AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
  • विराट के 49वें शतक के बाद पोंटिंग ने की जमकर तारीफ
  • रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को बताया दुनिया में सर्वश्रेष्ठ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने संपूर्ण रिकॉर्ड के आधार पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्हें यह तमगा हासिल करने के लिए महान सचिन तेंदुलकर के वनडे में शतकों के रिकॉर्ड को बराबर करने की जरूरत नहीं थी।

कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपने 35वें जन्मदिन पर नाबाद 101 रन बनाकर तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस शतक से उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि वह वर्तमान समय में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

पोंटिंग ने आईसीसी वेबसाइट से कहा,‘‘इसने कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और मैं लंबे समय से यह बात कह रहा हूं। उन्हें इसके लिए सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की जरूरत नहीं थी। उन्हें इसके लिए रिकॉर्ड तोड़ने की जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘अगर आप उनके संपूर्ण रिकॉर्ड पर गौर करो तो वह अद्वितीय है।’’

End Of Feed