World Cup 2023: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित ने किया टीम इंडिया की रणनीति का खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि भाग्य दिलेरों का साथ दते है। उनकी टीम इस मुकाबले में अपने खेल के तरीके में कोई बदलाव नहीं करेगी।

रोहित शर्मा

मुंबई:भारत ने पिछले कुछ हफ्तों में विश्व कप के लीग चरण में सभी बाधाओं को पार करते हुए अपना विजय अभियान जारी रखा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल में भाग्य भी उनकी टीम का साथ दे। रोहित ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा 'समय आ गया है कि भाग्य आपका साथ दे और भाग्य बहादुरों का साथ देता है।'

यहां पढ़े भारत बनाम न्यूजीलैंड आज के मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट और जानें कहां देखें मैच का लाइव स्कोर प्रसारण

सेमीफाइनल में बदलाव की नहीं है कोई जरूरतरोहित ने कहा कि सिर्फ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरने के कारण मेजबान टीम को अपनी मानसिकता और रवैये को लेकर कोई बड़ा बदलाव करने की जरूरत नहीं है। मौजूदा विश्व कप में भारत सबसे अधिक दबदबा बनाने वाली टीम रहा है जिसने अपने सभी नौ लीग मैच जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। टीम अब वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

End Of Feed